Saturday, 8 June 2013

सड़ी-गली हडिड्यो को कौन जिन्दा कर सकता है

और उसने हमारे लिए मिसाल बयान की और अपनी (मूल) पैदाईश को भूल गया, कहने लगा की इन सड़ी-गली हडिड्यो को कौन जिन्दा कर सकता है। कह दीजिए की उन्हें वह जिन्दा करेगा जिस ने उन्हें पहली बार पैदा किया जो सब प्राकर (तरह) की पैदाईश को अच्छी तरह जानने वाला है।

[कुरआन, 36: 78-79]  

No comments:

Post a Comment