Thursday, 13 March 2014

अल्लाह देखने वाला है

उस जैसी कोई चीज़ नहीं; वह सुनने वाला देखने वाला है। 
[कुरआन, 42: 11] 

सारे रसूल का धर्म एक है

नबी (स. अ. अ.) कहा है: सारे रसूल आपस में भाई भाई है ... और इन सब का धर्म एक है। 
[बुखारीमुस्लिम]

इन्सान को सिर्फ अल्लाह इबादत करने के लिए पैदा किया है

मैंने जिन्नात और इन्सान को सिर्फ इस लिए पैदा किया है कि केवल वह मेरी इबादत करे  

[कुरआन, 51: 56]  

अल्लाह का अधिकार अपने बन्दे पर

नबी (स. अ. अ.) कहा है: अल्लाह का अधिकार अपने बन्दे पर यह है कि वह उसकी इबादत (पूजा) करे और उसके साथ किसी को साझी ठहराये 
[बुखारीमुस्लिम]  

तुम सब का माबूद एक अल्लाह ही है

और तुम सब का माबूद एक (अल्लाह) ही है उसके सिवाह कोई सच्चा माबूद नहीं, वह बहुत कृपालू और दयालु है।  

[कुरआन, 2: 163]

अल्लाह अर्श पर कायम है

जो रहमान है अर्श पर कायम है। 
[कुरआन, 20: 5]

एहसान के बारे में इस्लाम क्या कहता है

नबी (स. अ. अ.) कहा है: एहसान का अर्थ यह की तुम अल्लाह की इबादत इस तरह करो जैसे कि तुम्ह अल्लाह को देख रहे हो, और अगर यह नहीं कर सकते तो इतना ख्याल रहे कि अल्लाह तुम्हे अवश्य देख रहा है  

[मुस्लिम]